Top 50 Qustion for supervisor exam prepretion पर्यवेक्षक पेपर भर्ती परीक्षा की तैयारी

Complete recruitment preparation for supervisor exam

पर्यवेक्षक भर्ती की पूरी तैयारी

Top 50 Qustion for supervisor exam prepretion || पर्यवेक्षक पेपर भर्ती परीक्षा

1.मानव संसाधन विकास मंत्रालय (भारत सरकार) के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना कब हुई—

(A) 1985

(B) 1986

(C) 1987

(D) 1988.

A

2.जनगणना 2001 के अनुसार भारत में छः वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं?

(A)15 करोड़ 86 लाख

(B)17 करोड़ 86 लाख

(C) 14 करोड़ 86 लाख

(D) 16 करोड़ 86 लाख

A

3.बालिका समृद्धि योजना की शुरूआत कब की गई –

(A) 2 अक्टूबर 1985

(B) 2 अक्टूबर 1994

(C) 2 अक्टूबर 1997

(D) 2 अक्टूबर 1969.

(C)

4.महिला जागृति शिविर का क्या उद्देश्य नहीं है ?

(A) महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागृत करना।

(B) सामाजिक कुप्रथाओं के विरुद्ध महिलाओं को जागृत करना

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) उपर्युक्त (A) तथा (B) में कोई नहीं।

D

5.छत्तीसगढ़ निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना में अधिकतम सहायता राशि प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु निर्धारित है?

(A) 5 हजार
(B) 3 हजार
(C) 6 हजार
(D) 8 हजार।
A

8.महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय संस्थाएँ है

(A) नारी निकेतन

(B) मातृ कुटीर

(C) बाल संरक्षण गृह

(D) इनमें से सभी ।

D

7.मिनी माता सम्मान कब से प्रारम्भ हुआ?

(A) सन् 2000
(B) सन् 2001
(C) सन् 2002
(D) सन् 2003
(B)

8.छत्तीसगढ़ में कितने आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत हैं ?


(A) 29437
(B) 34937
(C) 4002
(D) इनमें से कोई नहीं।
B

9.छ.ग. में पूरक पोषण आहार की नई व्यवस्था किस वर्ष प्रारम्भ की गयी।

(A) 1 अप्रैल 2007

(C) 1 अप्रैल 2008

(B) 1 अप्रैल 2006

(D) 1 अप्रैल 2005.
A

10.गोल्डन जुबिली ऑफ दी सेन्ट्रल सोशल वेलफेयर बोर्ड (CSWB) का उद्घाटन कब किया गया |

(A) 12 अगस्त 2000
(B) 12 अगस्त 2001
(C) 12 अगस्त 2002
(D) 12 अगस्त 2003.

B

11.आम में क्या चीज आमतौर पर नहीं पायी जाती

(A) विटामिन C
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन A
(D) लोहा

12.आग बुझाने वाली मोटरों का रंग लाल होता है, क्योंकि –

(A) इससे वे अन्य मोटरों से पृथक लगती है


(B) लाल रंग खतरे का सूचक है

(C) विभाग द्वारा लाल रंग मंजूर किया गया है

(D) लाल रंग टिकाऊ होता है

13. 3काला और सफेद, अंदर और बाहर, आगा और पीछा, मछली और पानी, दिन और रात

(A) अंदर और बाहर

(B) मछली और पानी

(C) दिन और रात

(D) आगा और पीछा

14.महिलायें आभूषण पहनती है ताकि –

(A) वे अपने आभूषणों को चोरी होने से बचा सकें

(B) वे अपने दोषों को छिपा सकें

(C) वे अधिक सुंदर लगें

(D) आभूषणों का पहनना सौभाग्य का सूचक है

15.यदि किसी महीने की तीसरी तारीख को शुक्रवार था तो 21 वीं तारीख के बाद चौथे दिन कौन-सा दिन होगा –

(B) गुरुवार

(D) मंगलवार

(A) सोमवार

(C) शनिवार

16.यदि अजीत, सेठी के लड़के के लड़के का भाई है तो अजीत और सेठी में क्या सम्बन्ध है ?

(A) भाई-भाई
(B) नाती-दादा
(C) भतीजा-चाचा
(D) भान्जा-मामा


17.दस छात्रों का एक समूह आपस में एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, कुल कितनी बार हाथ मिलाए गए ?


(A) 20
(B) 56
(C) 90
(D) 45

18.यदि कल से पहले वाला दिन बृहस्पतिवार था, तो रविवार कब होगा –

(A) आने वाला कल

(B) आने वाले कल के बाद का दिन

(C) आज

(D) आज के बाद हो दिन

19.रक्त में लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?


(A) प्लाज्मा
(B) हीमोग्लोबिन
(C) RBC
(D) WBC

20.मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है

(A) मेलानिन
(B) रोडाप्सिन
(C) आइडॉप्सिन
(D) एन्थ्रोसाइनिन ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *